कम उम्र के गरीब छात्रों की मदद के लिए 24 साल के छात्र Himanshu Muneshwar ने स्थानीय कारीगरों के साथ मिलकर एक ऐसा स्कूल बैग डिजाइन किया है जो डेस्क में बदल जाता है. बैग को डिजाइन करने के लिए Himanshu ने कॉर्पोरेट कंपनियों में नौकरी के मौकों को भी ठुकरा दिया.