scorecardresearch
 
Advertisement

Israeli embassy के बाहर धमाके पर बोले Benjamin Netanyahu- हमें भारत पर पूरा भरोसा

Israeli embassy के बाहर धमाके पर बोले Benjamin Netanyahu- हमें भारत पर पूरा भरोसा

भारत-इजरायल की दोस्ती की सालगिरह पर द‍िल्ली स्थ‍ित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार को धमाका हुआ. इस धमाके की तीव्रता कम थी, लेकिन धमाका जिस जगह हुआ है, वहां से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मौजूद होते हैं. इजरायल दूतावास पूरी तरह सुरक्षित है. सिर्फ धमाके की जगह पर तीन कारों के शीशे टूटे हैं और कोई जख्मी नहीं हुआ है. धमाके की तारीख बहुत अहम है, लेकिन धमाका किसने किया ये अब तक साफ नहीं हो सका है. वहीं इजरायल के राष्ट्रप‍त‍ि बेंजाम‍िन नेतन्याहू का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है क‍ि हमें भारत पर पूरा भरोसा है.

A minor IED blast of "very low intensity" took place near the Israeli embassy in New Delhi on Friday evening. This blast at the Israel embassy in New Delhi comes on a day when India and Israel celebrate 29 years of India-Israel diplomatic relations. Reacting to the news of blast in New Delhi, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu expressed "full confidence" in the Indian authorities in ensuring the safety of Israelis and Jews in India.

Advertisement
Advertisement