आजतक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना ने आज नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में आज सुबह अपनी अंतिम सांस ली. कोरोना से अपनी लड़ाई रोहित लगभग जीत ही चुके थे लेकिन हृदयाघात से हार गए और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऐसा शून्य छोड़ गए जिसे भरना मुमकिन नहीं है. देखें आजतक का रोहित सरदाना के लिए ये खास पेशकश, उनके प्राइमटाइम शो दंगल की झलकियां.
Aajtak's senior journalist Rohit Sardana breathed his last at the Metro Hospital in Noida today. Rohit had almost won his battle with Corona but lost to a heart attack. Watch this special show as a tribute to Rohit Sardana, the highlights of his primetime show Dangal.