scorecardresearch
 
Advertisement

Bhabanipur By-poll: नहीं रद्द होगी भवानीपुर वोटिंग, HC का आदेश- 30 सितंबर को ही होगा मतदान

Bhabanipur By-poll: नहीं रद्द होगी भवानीपुर वोटिंग, HC का आदेश- 30 सितंबर को ही होगा मतदान

कोलकाता हाईकोर्ट ने भवानीपुर सीट पर उप चुनाव कराए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कह दिया है कि भवानीपुर में तय समय पर यानि 30 सितंबर को ही वोटिंग होगी. पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा क्षेत्रों जंगीपुर, समशेरगंज और भवानीपुर में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को पांच बजे थम गया. 30 सितंबर को मतदान होगा और 3 अक्तूबर को मतगणना होगी. कोलकाता की भवानीपुर सीट पर उप चुनाव कराए जाने पर कोर्ट ने कहा है कि भवानीपुर का चुनाव 30 तारीख को ही होगा. कोलकाता हाई कोर्ट में यह याचिका चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की गई थी. देखें ये वीडियो.

The Calcutta High Court has dismissed a petition on the by-election to the Bhabanipur assembly seat on Tuesday. The court ordered that polls will be held as scheduled on September 30. A division bench comprising Acting Chief Justice Rajesh Bindal and Justice R Bharadwaj said it was inappropriate on the part of the West Bengal chief secretary to have written such a letter in which he had appealed to the election commission for holding the by-election at Bhabanipur. Watch this video.

Advertisement
Advertisement