scorecardresearch
 
Advertisement

किसान-सरकार की लड़ाई में आम जनता उठा रही दिक्कतें, Rakesh Tikait ने दिया जवाब

किसान-सरकार की लड़ाई में आम जनता उठा रही दिक्कतें, Rakesh Tikait ने दिया जवाब

देश के कई हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन जारी है. भारत बंद का असर सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा में दिखा है. दिल्ली में भी ट्रैफिक पर बड़ा असर पड़ा है. आंदोलन के बीच सरकार किसानों को बातचीत का न्यौता दे रही है तो किसान नेता सरकार को चैलेंज कर रहे हैं. सुबह-सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेत राकेश टिकैत. भंडारे के लिए आलू काटते दिखे. आंदोलन के सवाल पर टिकैत ने दो टूक कहा कि बंदूक के दम पर आप किसी के विचार नहीं बदल सकते. कृषि कानून वापस होने तक ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आजतक से बातचीत की. जब राकेश टिकैत से ये पूछा गया कि किसानों और सरकार की लड़ाई में सारी दिक्कतें आम जनता को ही क्यों उठानी पड़ रही हैं? देखें इसपर क्या बोले राकेश टिकैत.

Farmer unions have called for a Bharat Bandh on Monday to mark one year of the passage of the Centre's three farm laws. Bhartiya Kisan Union leader Rakesh Tikait had an exclusive conversation with Aajtak. When Tikait was asked why the common man has to suffer in Centre and Farmer's tussle over the three laws. Watch the video to know what Rakesh Tikait replied.

Advertisement
Advertisement