scorecardresearch
 
Advertisement

Farmer Bills Protest: देशभर में प्रदर्शन कर रहे किसान, देखें VIDEO

Farmer Bills Protest: देशभर में प्रदर्शन कर रहे किसान, देखें VIDEO

किसानों को लेकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए बिल पर देश के कई राज्यों और शहरों में धरना प्रदर्शन हो रहा है. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. इसमें 31 संगठन शामिल हैं. यूपी समेत कई राज्यों में किसान संगठनों ने रेल रोकी और हाइवे को जाम करने की कोशिश की गई. कई जगहों पर इस वक्त किसानों के प्रदर्शन चल रहे हैं. किसान संगठनों को कांग्रेस, RJD, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, AAP, TMC समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला है. देखिए ये वीडियो.

Thousands of farmers across India blocked roads and railway tracks on Friday in a protest against three farm bills that they say could pave the way for the government to stop buying grain at guaranteed prices, leaving them at the mercy of private buyers. As part of Bharat Bandh called by leading farmers organizations, agrarians held demonstrations in many parts of the country and blocked highways leading to New Delhi using trucks, tractors and combine harvesters. Watch this report.

Advertisement
Advertisement