कृषि सुधार कानून के खिलाफ राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित किसानों का भारत बंद आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है. किसानों ने सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक के लिए बंद बुलाया था. बंद का बहुत ज्यादा असर नहीं देखा गया. बंद समर्थक 11 बजे की बजे की जगह सूरज निकलते ही सड़कों और रेल पटरियों पर निकल गए थे. बिहार और पश्चिम बंगाल में इस तरह के प्रदर्शन की कई तस्वीरें आईं. कहीं से किसी हिंसा या अप्रिय वारदात की कोई खबर नहीं आई. अब सबकी नजरें कल सरकार और किसानों के बीच होने वाली छठे दौर की बातचीत पर टिक गई हैं. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बीत किसानों के मुद्दे पर बातचीत हुई है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम 7 बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे. आखिर कब तक थमेगा घमासान, देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.