scorecardresearch
 
Advertisement

जिस Singhu Border पर जमे हैं किसान, कैसा है वहां Bharat Bandh का हाल?

जिस Singhu Border पर जमे हैं किसान, कैसा है वहां Bharat Bandh का हाल?

कृषि कानून के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया गया, किसानों ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम किया. सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिख रहा है. किसानों के समर्थन में देश के कई बड़े राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे हैं. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे सिंधु बॉर्डर से ताजा हालात. सिंधु बॉर्डर पर किसान काफी ज्यादा तादाद में मौजूद हैं. भारत बंद के दौरान सिंधु बॉर्डर पर रोज जैसे हालात हैं. अस वीडियो में देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Protesting farmers have given a ‘Bharat Bandh’ call on December 8, intensifying their ongoing movement against the three farm laws, among other things. The nationwide strike that begins at 11 am and ends at 3 pm has gathered widespread support from the opposition parties, trade unions, auto and taxi unions. In this video, watch the ground reports from Singhu Border.

Advertisement
Advertisement