scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब से पटना, गुरुग्राम से बेंगलुरु तक किसानों का Bharat Bandh, देखें देशभर का हाल

पंजाब से पटना, गुरुग्राम से बेंगलुरु तक किसानों का Bharat Bandh, देखें देशभर का हाल

किसानों के भारत बंद से जनता बेहाल-परेशान हो गई है. दिल्ली-ग्ररुग्राम बॉर्डर पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम में फंसी हजारों गाड़ियां. दिल्ली में कई मेट्रो रूट बाधित हो गए. बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शनकारी बस ड्रावर को डंटे से पीटते दिखे. साथ में बस में भी तोड़-फोड़ की गई है. पंजाब से पटना, गुरुग्रम से बेंगलुरु तक किसानों का भारत बंद सफल होता नजर आ रहा है. किसानों ने सबुह 6 बजे से शाम 4 बजे तक कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया था. देखें वीडियो.

Several opposition parties have extended their support to Bharat Bandh which is called specifically by the Sanyukt Kisan Morcha. The farmer's group leading that has been leading the agitation for a year. But common man is suffering as agitators are on road. Major highways are shut down as across Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, and Delhi. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement