scorecardresearch
 
Advertisement

भारत बंद: Ghazipur बॉर्डर पर डटे हजारों किसान, देखें सूरत-ए-हाल

भारत बंद: Ghazipur बॉर्डर पर डटे हजारों किसान, देखें सूरत-ए-हाल

तीन कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. भारत का बंद का असर लगभग सभी शहरों में देखने को मिल रहा है. दुकानें बंद हैं, रेल यातायात सेवाएं पंजाब में लगभग ठप पड़ी हैं. दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सटे नेशनल हाईवे नंबर 9 को किसानों ने बंद कर दिया है. जिस तरह की परिस्थिति बनी हुई ऐसे में पुलिस ने एहतियातन उन रास्तों को भी बंद किया है जिससे ये किसान आगे की ओर न बढ़ पाएं. किसानों के प्रदर्शन की वजह से एनएच 24 और एनएच 9 पर सैकड़ों मीटर लंबा जाम लग गया. देखें वीडियो.

Farmers continue to be on warpath against the central govt three farm laws. Farmers called for Bharat Bandh today to mark one year since the farm laws passed. And, on ground strike seems successful as major roads disrupted, highway blocked by agitating farmers. Delhi Traffic Police tweeted- Traffic movement has been closed from UP towards Ghazipur due to protest. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement