किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के साथ सरकार की अबतक की सबसे बड़ी बैठक होने जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ किसानों की बैठक होगी. राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों के कुछ नेता आज शाम 7 बजे मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात अमित शाह के घर पर ही होगी. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर विपक्ष पर किसानों को भरमाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो आशावान हैं कि वार्ता के माध्यम से कोई ना कोई हल निकल जाएगा. दूसरी तरफ नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित किसानों का भारत बंद आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है. किसान पूरे कानून को खारिज कर रहे हैं. किसानों ने सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक के लिए बंद बुलाया था. बंद का ज्यादा असर नहीं पड़ा. कहीं बड़ी हिंसा या वारदात की बाद सामने नहीं आई. अब सबकी नजरें बुधवार को होने वाली अहम बैठक पर है. क्या इस बैठक में किसान और सरकार के बीच समझौता हो सकेगा, बड़ा सवाल ये है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.