देश में एक तरफ वैक्सीन क्रांति हुई है. पूरी दुनिया भारत के वैज्ञानिकों की तारीफ कर रही है, लेकिन वैज्ञानिकों की लगन और मेहनत पर सियासी अशांति पानी फेरने में जुटी है. देसी वैक्सीन को मंजूरी को लेकर ये अशांति और बढ़ गई है. वहीं वैक्सीन की मंजूरी को लेकर दो कंपनियों के बीच जुबानी जंग ने आग में घी का काम किया.
The chiefs of two top vaccine makers in India, Krishna Ella of Bharat Biotechchand Adar Poonawalla of Serum Institute, who had engaged in a spat war of words over issues like vaccine effecacies, have now released a joint statement affirming their commitment to smooth rollout of vaccines in India. Watch video.