कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुंच चुकी है और यहां 10 दिन तक चलेगी. कल राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे और स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. उन्होंने आज अपने संबोधन में केंद्र और बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा और अपने यात्रा को सुनने वाली यात्रा बताया. देखें उन्होंने और क्या कहा.
Congress' Bharat Jodo Yatra has reached Punjab and will continue here for 10 days. Yesterday Rahul Gandhi reached Amritsar and paid obeisance at the Golden Temple. In his address today, he described his journey as a listening journey.