scorecardresearch
 
Advertisement

'क्या सर्दी नहीं लगती?' जब टीशर्ट को लेकर राहुल गांधी से किया गया सवाल

'क्या सर्दी नहीं लगती?' जब टीशर्ट को लेकर राहुल गांधी से किया गया सवाल

कांग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान राहुल गांधी टी शर्ट में ही कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे. जब राहुल गांधी से टी शर्ट को लेकर सवाल किया गया तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि T Shirt ही चल रही है. जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे.

Congress is celebrating its foundation day today. During this, Rahul Gandhi reached the Congress office in T-shirt only. When Rahul Gandhi was asked about T-shirt, on this Rahul Gandhi said that T-shirt is working, Will see when the T-shirt doesn't work.

Advertisement
Advertisement