देश भर के युवा पीएम मोदी द्वारा लाये गए अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतर आये. भारत की तीनों सेनाओं में नौकरी करने और अग्निवीर बनने की योजना बहुत से युवाओं को और छात्रों को पसंद नहीं आई. अब इसके खिलाफ महासंग्राम छिड़ा हुआ है. छात्रों की मांग है कि सरकार इस योजना को वापस ले. लेकिन तीनों सेनाओ के प्रमुख ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर ये योजना वापस नहीं ली जाएगी. जल्द ही इसके तहत भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस बीच भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान कर दिया है की वो युवाओं के समर्थन में अग्निपथ का विरोध करने के लिए आंदोलन छेड़ेंगे. देखें अभिषेक आनंद की ये रिपोर्ट.