Farm bills के खिलाफ Delhi के Ghazipur Border पर Kisan पिछले दो महीने से Protest कर रहे हैं. इस दौरान इस Kisan Protest ने कई उतार चढ़ाव देखे. लेकिन इस दौरान एक इंसान इस Protest के मध्य में हमेशा रहा वो हैं Bhartiya Kisan Union Leader Rakesh Tikait. जो कभी Modi Government को Farm Bills वापस लेने के लिए समझाते नज़र आते तो कभी ललकारते. यही नहीं Tikait ने तो रोते रोते यहां तक कह दिया कि वे आत्महत्या कर लेंगे लेकिन Farmers Protest समाप्त नहीं होने देंगे. तो चलिए आज हम बताते हैं आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं Rakaish Tikait और क्या है उनके परिवार और पिता Mahender singh tikait का इतिहास.