scorecardresearch
 
Advertisement

Bhavina Patel ने रचा इतिहास, टोक्यो Paralympics में भारत को दिलाया पहला मेडल

Bhavina Patel ने रचा इतिहास, टोक्यो Paralympics में भारत को दिलाया पहला मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को पहला मेडल मिला. भारत की भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस क्लास-4 मुकाबले में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भाविना की कामयाबी के बाद उनके शहर मेहसाणा में होली-दिवाली एक साथ मनने लगी. घर वालों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फाइनल में पहुंचने पर प्रधानंमत्री ने भी भाविना को बधाई दी थी. लेकिन, फाइनल मुकाबले में भाविना को जीत नहीं मिली. फाइनल में भाविना का सामना वर्ल्ड नंबर वन चीन की झोउ यिंग से हुआ. यिंग ने ये मुकाबले 11-7, 11-5 और 11-6 से जीता.

India got its first medal in Tokyo Paralympics. India's Bhavinaben Patel created history by winning a silver medal in the Table Tennis Class-4 match. On reaching the final, Prime Minister Modi also congratulated Bhavina. Bhavina did not win in the final match which was against world number one Zhou Ying of China.

Advertisement
Advertisement