scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal: Bhawanipur में प्रचार के आखिरी TMC-BJP की भिड़ंत, देखें क्या है मामला

West Bengal: Bhawanipur में प्रचार के आखिरी TMC-BJP की भिड़ंत, देखें क्या है मामला

भवानीपुर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने कहा कि भवानीपुर में प्रचार के दौरान उनके सीनियर नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ. हमले के आरोपों के बाद शुभेंदु अधिकारी ने खुलकर टीएमसी और ममता को घेरा. अधिकारी ने कहा कि उनके लोग डरने वाले नहीं है. वहीं, हंगामे के बीच सुरक्षा कर्मियों ने पिस्तौल लहराकर बवाल और बढा दिया. बता दें कि 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इस सीट से सीएम ममता बनर्जी साल 2011 और साल 2016 में जीत हासिल कर चुकी हैं. इस साल अप्रैल-मई के विधानसभा चुनावों में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

BJP national vice president Dilip Ghosh was forced to cut short his door-to-door campaigning for the Bhabanipur Assembly bypoll after protests against him by TMC supporters allegedly turned violent. A large number of TMC workers and supporters raised slogans against Ghosh and asked him to go back. Soon a scuffle broke out among TMC workers, BJP workers and security guards of Ghosh. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement