scorecardresearch
 
Advertisement

Bhawanipur bypoll result: ममता या प्रियंका, किसकी होगी विजय?

Bhawanipur bypoll result: ममता या प्रियंका, किसकी होगी विजय?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुर्सी पर बनी रहेंगी या नहीं, इसका परिणाम आज आ जाएगा. भवानीपुर उपचुनाव का आज परिणाम आएगा. 21 राउंड काउंटिंग होना है. काउंटिंग सेंटर पर भारी सुरक्षा बल मौजूद हैं. उपचुनाव में 1.20 लाख के करीब मतदान हुए थे. टीएमसी के लिए सिर्फ जीतना अहम नहीं है ब्लकि मार्जिन से जीतना ज्यादा अहम है. क्योंकि टीएमसी का अब लक्ष्य 2024 है. ममता बनर्जी को राष्ट्रीय राजनीति में उतरना है. ऐसे में बड़े मार्जिन से जीत मिलती है तो एक तो साख बच ही रही है और दूसरा राष्ट्रीय राजनीति में जाने की रणनीति का बल उन्हें मिलेगा. देखें वीडियो.

The big battle for Bhabanipur is all set for its big climax. The result of the Bhawanipur bypoll will be announced today. The crucial Bhabanipur bypoll saw BJP's Priyanka Tibrewal and CPM's Srijib Biswas locking horns with Trinamool Congress chief Mamata Banerjee, who needs to win the bye-election to retain her seat as West Bengal's chief minister. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement