scorecardresearch
 
Advertisement

Row over Hijab: भोपाल में लड़कियों ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल! देखें कर्नाटक के विवाद पर देश का हाल

Row over Hijab: भोपाल में लड़कियों ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल! देखें कर्नाटक के विवाद पर देश का हाल

Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक से निकला हिजाब वाला मुद्दा अब उत्तर प्रदेश में एंट्री कर चुका है. ओवैसी लगातार इस मामले को अपनी सभाओं में उठा रहे हैं. जिससे सवाल उठता है कि क्या यूपी के मुसलमान ओवैसी को वोट देंगे? हिंदूओं के वोट पर इसका क्या असर होगा. क्या इस मुद्दे से यूपी में जाति का बंधन टूट जाएगा या फिर जाति एक बार फिर धर्म पर हावी रहेगी. हिजाब को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कर्नाटक में छात्राओं को हिजाब पहनने से रोकने के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं. भोपाल में तो छात्राएं हिजाब पहनकर खेल रही हैं और अपना विरोध जता रही है.

Row over hijab in educational institutions in Karnataka is spreading in all over India. With the Karnataka High Court hearing the case over the hijab controversy, and the faceoff between students and the government over wearing hijab, the protests have intensified further. UP Election also get effected by this controversy. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement