गुरुवार को पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर पर मतदान शुरू हो गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भवानीपुर हाई प्रोफाइल सीट है जहां से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पर्चा भरा है. तो बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से कोई भी उम्मीदवार को नहीं उतारा है. सीपीएम ने श्रीजीब विस्वास को इस सीट पर उतारा है. भवानीपुर में कुल 2,06,389 मतदाता हैं और 12 उम्मीदवार ने यहां से पर्चा दाखिल किया है. वोटिंग के लिए पोलिंग बुथ पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. देखें वीडियो.
Voting is underway amid massive security for high voltage Bhowanipore by-poll battle. West Bengal CM Mamata Banerjee is fighting a prestigious battle for her home constituency against young BJP candidate Priyanka Tibrewal. BJP candidate hopes for fair elections and claims the state government is in fear right now. Watch the video to know more.