पश्चिम बंगाल के हाईप्रोफाइल भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होंगे. वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय बलों की 72 कंपिनयों के साथ हजारों पुलिसकर्मी सुरक्षा का मोर्चा संभाल रहे हैं. रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है. इस उपचुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की साख दांव पर है. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल को ममता के सामने उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी-टीएमसी दोनों पक्ष चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो. देखें वीडियो.
Day of reckoning for West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee as voting in Bhabanipur begins according to State CEO. Didi must defeat BJP's Priyanka Tibrewal & others to retain CM chair. Massive security deployment in place. Watch the video to know more.