scorecardresearch
 
Advertisement

Bhowanipore bypoll result: भवानीपुर में ममता बनर्जी ने बनाई धुआंधार बढ़त, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Bhowanipore bypoll result: भवानीपुर में ममता बनर्जी ने बनाई धुआंधार बढ़त, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

30 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए मतदान की आज गिनती हो रही है. हाइप्रोफाइल सीट भवानीपुर से मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी अपनी साख की लड़ाई लड़ रही हैं. भवानीपुर सीट से ममता भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से आगे है. तीसरे दौर के बाद ममता को कुल 9974 वोट मिले हैं. 2011 व 2016 के उपचुनाव में ममता ने इस सीट से जीत हासिल की थी. 21 दौर तक होगी मतों की गिनती. ममता के लिए मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह उपचुनाव जीतना अनिवार्य है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement