scorecardresearch
 
Advertisement

Bhowanipore bypoll result: भवानीपुर सीट से भारी भरकम वोट के अंतर से जीतीं ममता बनर्जी, जश्न में डूबे टीएमसी कार्यकर्ता

Bhowanipore bypoll result: भवानीपुर सीट से भारी भरकम वोट के अंतर से जीतीं ममता बनर्जी, जश्न में डूबे टीएमसी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से उपचुनाव जीत लिया है. ममता ने 58 हजार के ज्यादा वोटों के अंतर से यह चुनाव में जीत दर्ज किया है. बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल की शिकस्त हो गई है. जीत के बाद सीएम के घर के बाहर जश्न का माहौल. कार्यकर्ताओं का हुजूम जुट गया है. सीएम ममता ने घर से बाहर आकर लोगों को धन्यवाद किया. जीत का जश्न पूरे बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता मना रहे हैं. देखें वीडियो.

West Bengal chief minister and TMC leader Mamata Banerjee sweep Bhowanipore with more than 58 thousand votes in by-poll. Didi emerges victorious. Mamata's opponent Priyanka Tibrebal has been defeated. Priyanka while speaking to Aaj Tak says- I accept my defeat gracefully and congratulated Mamata. Tibrewal says she will not go to court. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement