scorecardresearch
 
Advertisement

Bhupendra Yadav को दी गई दो जिम्मेदारी, श्रम के अलावा पर्यावरण मंत्रालय का देखेंगे काम

Bhupendra Yadav को दी गई दो जिम्मेदारी, श्रम के अलावा पर्यावरण मंत्रालय का देखेंगे काम

मोदी कैबिनेट के दूसरे कार्यकाल का आज पहला विस्तार हो गया है. इस दौरान कुल 43 नामों ने मंत्रिपद के तौर पर शपथ ली. जिसमें से 15 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया और 28 को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. इन सबके बीच भूपेंद्र यादव को श्रम के अलावा पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भूपेंद्र यादव बिहार के भाजपा प्रभारी होने के साथ ही राजस्थान के राज्यसभा सांसद रहे हैं. चुनावों में उनकी भूमिका एक योग्य रणनीतिकार के तौर पर रहती है. इसके अलावा भूपेंद्र यादव को अमित शाह का भी करीबी माना जाता है. देखें वीडियो.

The first extension of the second term of the Modi cabinet took place on Wednesday. During this, a total of 43 names took oath as ministers. Out of which 15 were cabinet ministers and 28 were sworn in as ministers of state. Between all this, Bhupendra Yadav has been entrusted with the responsibility of the Ministry of labor along with the environment. Watch video.

Advertisement
Advertisement