राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा के द्वारा पढ़ी गई एक कविता के बाद बिहार में बवाल मच गया है. दरअसल, मनोज झा ने कविता के जरिए ठाकुरों यानी राजपूतों पर टिप्पणी कर दी थी. इस टिप्पणी के बाद उन्ही की पार्टी के बाहुबली नेता आनंद मोहन और विधायक चेतन आनंद और सुरभि आनंद ने मनोज झा को मुंहतोड़ जवाब दिया है. देखें बड़ी खबरें.
There has been an uproar in Bihar after a poem read by RJD MP Manoj Jha in Rajya Sabha. Actually, Manoj Jha had commented on Thakurs i.e. Rajputs in his poetry. After this comment, opposition political leader Anand Mohan and MLAs Chetan Anand and Surabhi Anand have given a befitting reply to Manoj Jha. Watch this episode.