scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: Corona के चलते बंद हुए कोचिंग सेंटर तो छात्रों ने किया हंगामा, पुलिस पर भी पथराव!

बिहार: Corona के चलते बंद हुए कोचिंग सेंटर तो छात्रों ने किया हंगामा, पुलिस पर भी पथराव!

बिहार में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोचिंग सेंटर बंद कराए जाने से नाराज छात्रों ने सासाराम में जमकर हंगामा किया. इस दौरान तोड़फोड़ के साथ आगजनी की भी घटना सामने आई. पुलिस ने कुल 9 छात्रों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं प्रशासन ने छात्रों से वापस लौटने की मांग की. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. क्या है हंगामे की वजह, देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

A huge crowd of people, including students, pelted stones and vandalised vehicles and properties in Sasaram during a COVID-19 protocol enforcement drive by the Police and local administration wherein a coaching institute was being closed. Several police personnel were injured on Monday while trying to quell a mob that went on rampage in protest against the Bihar government's deferment of reopening of schools, colleges and coaching institutes by a week, in view of the recent spurt in COVID-19 cases. Watch this video.

Advertisement
Advertisement