scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने दी अपने मंत्रियों को खास नसीहत, देखें देश सुपरफास्ट

बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने दी अपने मंत्रियों को खास नसीहत, देखें देश सुपरफास्ट

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों को नसीहत दी हैं कि कोई मंत्री विभाग में अपने लिए नई गाड़ी नहीं खरीदेगा. इसके अलावा मंत्रियों को गुलदस्ता लेने-देने की जगह किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए भी कहा गया है. इसके साथ ही उम्र में बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को बढ़ावा देंगे. देखें देश सुपरफास्ट.

Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav has advised all the ministers of the RJD quota that they will not buy a new vehicle for themselves. Ministers have also been asked to promote book-pen exchange instead of giving bouquets. Watch Desh Superfast.

Advertisement
Advertisement