बिहार में पहले दौर की वोटिंग के प्रचार का शोर बस थमने ही वाला. चुनाव की पहली बड़ी परीक्षा 28 अक्टूबर को होगी. पहले फेज में 71 सीटों के लिए मतदान होगा. कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव के लिए तैयारी भी खास है. कोरोना लक्षण वाले सबसे आखिर में पीपीई किट के साथ अपने लोकतांत्रिक हक का इस्तेमाल कर पाएंगे. तेजस्वी के एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. उनके बाबू साहब वाले बयान को राजपूत विरोधी कहा जा रहा है. चुनावी जंग में सबने अपने-अपने तीर चलाए लेकिन मास्टर स्ट्रोक महागठबंधन की कप्तानी कर रहे तेजस्वी यादव ने लगाया. तेजस्वी ने 10 लाख नौकरी का वादा किया तो बीजेपी ने बदले में 19 लाख रोजगार का दांव चल दिया. देखिए बिहार की राजनीति पर ये बेहद खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.