बिहार में एनडीए ने एक बार फिर सत्ता का सफर तय कर लिया है. फिर से नीतीश की सरकार बनने वाली है. चुनाव परिणाम के आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हैं. पूरे बिहार से सेलिब्रेशन की तस्वीरें आ रही हैं. बिहार में मिली जीत का सबसे खास जश्न आज दिल्ली में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. ये नए बिहार का विश्वास है. वोट के रूप में जो जनादेश एनडीए को मिला है, उस भरोसे का जश्न शुरु हो चुका है. बिहार के शहर-शहर में बीजेपी-जेडीयू के समर्थक अबीर से सने पड़े हैं. दिवाली से पहले होली जैसा माहौल है. उत्साह में कोई कमी नहीं, क्योंकि फिर से बिहार में नीतीशे सरकार है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.