बिहार में आज पहले दौर के लिए 71 सीटों मतदान जारी है. एक ओर पहले दौर के लिए वोटिंग हो रही है वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक तीन रैलियों से हुंकार भरी. प्रधानंमत्री की पहली रैली दरभंगा में हुई जबकि बाकी दो रैलियां मुजफ्फरपुर और पटना में हुई. प्रधानंमत्री ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव को जंगलराज के युवराज कहा. इससे पहले पीएम ने मुजफ्फरपुर रैली में भी हमले किए. पीएम मोदी ने लालू राज पर घेरा तो सुशासन के लिए नीतीश कुमार के पक्ष में वोट मांगे. देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.