scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में Nitish सरकार को झटका, Madan Sahni ने की मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश

Bihar में Nitish सरकार को झटका, Madan Sahni ने की मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश

बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने गुरुवार को अफसरशाही और कथित तानाशाही से तंग आकर इस्तीफे की पेशकश की है. मंत्री का कहना है कि चपरासी तक नहीं सुनता है.बता दें कि हाल ही में आरजेडी के तेजस्वी यादव ने कुछ समय बाद नीतीश सरकार के नहीं रहने की बात कही थी. ऐसे में मंत्री मदन सहनी के मंत्रीपद से इस्तीफा देने की पेशकश से नीतीश सरकार पर संकट के बादल जरूर मंडराने लगे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Janta Dal leader and minister Madan Sahni on Thursday offered to resign from his post after he expressed displeasure with bureaucracy. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement