scorecardresearch
 
Advertisement

Lalu Prasad Yadav के Supporters ने काटा हंगामा, रुकवा दिया जेल जा रहा काफिला!

Lalu Prasad Yadav के Supporters ने काटा हंगामा, रुकवा दिया जेल जा रहा काफिला!

बहुचर्चित चारा घोटाले (Chara Scam) और एक अन्य मामले में Lalu Prasad Yadav को दोषी करार दिया गया. CBI की विशेष अदालत ने जैसे ही Lalu को दोषी करार दिया, कोर्ट के बाहर मौजूद समर्थकों में मायूसी छा गई. वहीं जब Lalu जेल ले जाए जा रहे थे तभी एक समर्थक ने हंगामा काट दिया उसने जेल जा रहे Lalu के काफिले को रोक दिया और नारेबाजी की. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement