बिहार नेपाल बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई. सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से आठ ड्रोन और कैमरे जब्त किए. एसएसबी ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. ये सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे. गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार, राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के इसी थाना क्षेत्र के कुंडावा चैनपुर के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है. एसएचओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि रक्सौल में तैनात केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के कर्मियों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा देने से इनकार कर दिया. ये खेप नेपाल से लाई जा रही थी और इसे भारत में पहुंचाया जाना था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Sashastra Seema Bal personnel seized eight drones and an equal number of cameras from a car on Nepal border in East Champaran district. The SSB arrested three occupants of car. Watch the video for more information.