बिहार में एक नया नियम आया है. इस नियम के मुताबिक बिहार में अगर कोई शख्स विरोध प्रदर्शन या चक्का जाम करता है और उसके खिलाफ पुलिस कोई केस दर्ज होता है, तो वह सरकारी नौकरी के योग्य नहीं रह जाएगा. सवाल यह है कि जब पहले से ही यह प्रावधान है कि अपराध में शामिल व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती है, तो ऐसे नियम का क्या मतलब बनता है?. इसपर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को किम जोंग से संबोधित करते हुए ट्वीट किया है कि वह अपने खिलाफ उठाने वाले हर सवालों को दबाने चाहते हैं. देखें रिपोर्ट.
A controversial circular issued in Bihar regarding government jobs. As per the circular if any one protest against the government, he or she won't get a government job. Responding to the directive, RJD leader Tejashwi Yadav took a swipe at Bihar CM Nitish Kumar asking, "Why is the poor chief minister with 40 seats so scared?" Watch the video for more information.