Bihar के पूर्वी चंपारण के कैथवलिया में बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर के लिए स्थानीय मुस्लिम परिवार ने 23 कट्ठा कीमती जमीन दान में देकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की है.पूर्वी चंपारण के कैथवलिया के रहने वाले इश्तेयाक अहमद खान और उनके परिवार ने मंदिर निर्माण के लिए 71 डिसमिल जमीन जिसका कुल मूल्य ढाई करोड़ रुपये हैं. बताया जा रहा है कि इस मंदिर की ऊंचाई 270 फिट, लंबाई 1080 फिट और चौड़ाई 540 फीट है. देखें ये रिपोर्ट.