बिहार में जहां से रोजगार दिलाने का काम होना है, वहां लाइट है, कैमरा है. जिस बिहार में प्रदर्शन करते युवा सड़क पर दिखते हैं, नौकरी से दूर रहते हैं, वहां श्रम संसाधन मंत्री जीबेश मिश्रा अपने विभाग के प्रमोशनल वीडियो शूट में व्यस्त हैं. चुनाव के समय दावे तो बड़े बड़े किये गए थे की बिहार में नौकरियों की बहार आ जाएगी. कितने सच्चे थे वो वादे, देखें ये रिपोर्ट.