बिहार के सुपौल में अस्पताल प्रशासन का दिल दहला देने वाला रवैया सामने आया है. त्रिवेणीगंज अनुमंडल के एक सरकारी अस्पताल में पहले तो मरीज को ऑक्सीजन के बगैर तडप-तड़पकर मरने को छोड दिया गया और फिर अपनी नाकामी पर परदा डालने के लिए दम तोड़ चुके मरीज को ऑक्सीजन सिलेडर लगा दिया. वहीं शनिवार को छपरा में जंग खा रहे एंबुलेंस का पता चला जिस पर जबरदस्त राजनीतिक विवाद हुआ. आज डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से इस बारे में पूछा गया तो वो जवाब टाल गए. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.
Coronavirus pandemic is exposing the health care system of Bihar. Negligence has been reported in Supaul where a covid patient died due to Covid-19. After the patient died gasping for breath, hospital administration provided oxygen cylinder to him. On the other hand, Former Madhepura MP and JAP president Pappu Yadav raided a place where over two dozen ambulances purchased from the fund of Saran Lok Sabha member Rajiv Pratap Rudy were parked. Watch this episode.