छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों के इस कायरना हरकत के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में आ गया है और नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर जा रहे हैं. वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके साथ गृह मंत्री अमित शाह आज अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे. अब से थोड़ी देर बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से बीजापुर के लिए रवाना होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah will on Monday visit the site where Maoists attacked and killed at least 22 security personnel in a forest along the border between the Bijapur and Sukma districts of Chhattisgarh over the weekend. Shah will also hold a review meeting and meet the jawans injured in the Maoist attack led by the commander of battalion number-1 Madvi Hidma. Watch the video for more information.