scorecardresearch
 
Advertisement

नक्सली Hidma के ट्रैप में फंसकर कैसे सुरक्षाबलों से हुई चूक?

नक्सली Hidma के ट्रैप में फंसकर कैसे सुरक्षाबलों से हुई चूक?

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में कहां चूक हो गई, जो इतना बड़ा हमला फिर हुआ और 22 जवानों की जान चली गई. बीजापुर-सुकमा नक्सली हमले से ये बड़ा सवाल उठा है क्योंकि सुरक्षाबलों की संख्या भी कम नहीं थी और नक्सलियों के बारे में पहले से खुफिया जानकारी भी थी. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में नक्सली इकट्ठा हैं. पिछले 10 दिन से यहीं पर नक्सली कमांडर हिडमा के मूवमेंट की भी जानकारी मिली थी. इसीलिए पूरी तैयारी के साथ शुक्रवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन लांच किया गया. इसमें सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर बटालियन, एसटीएफ, डीआरजी के ट्रेंड जवान थे. आखिर कैसे हुई चूक, देखें वीडियो.

Twenty-two jawans were killed and 31 sustained injuries in an encounter with Naxals in Chhattisgarh on Saturday. Security forces had launched an operation along the Sukma-Bijapur border, where an intense face-off resulted in the deaths of the jawans. The intelligence report of wanted Maoist leader Hidma's presence now appears to have been a trap in the jungles of Chhattisgarh. Watch the inside story of Naxals in Bijapur.

Advertisement
Advertisement