बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन के पटरी से उतरने और लोगों के मरने और जख्मी होने की खबर आने के बाद रेल मंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है. रेल मंत्री ने मृतक के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है साथ ही गंभीर घायलों को 1 लाख देने का ऐलान किया है. रेलमंत्री लगातार आला अधिकारीयों से हालात का जायजा ले रहे हैं. बता दें कि वो सुबह हादसे वाली जगह पर पहुंचेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. फंसे हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार और रेल प्रशासन द्वारा कौन से कदम उठाए गए हैं, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Railway Minister has announced compensation after Bikaner Express Derailed. The Railway Minister has announced a compensation of Rs 5 lakh to the deceased as well as 1 lakh to the seriously injured. The Railway Minister is constantly taking stock of the situation with the top officials. Watch this video to know more.