scorecardresearch
 
Advertisement

Bikaner Express Derailed: गैस कटर से काटनी पड़ीं बोगियां! युद्ध स्तर पर राहत-बचाव

Bikaner Express Derailed: गैस कटर से काटनी पड़ीं बोगियां! युद्ध स्तर पर राहत-बचाव

Bikaner Express Derailed: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर से गुवाहटी जा रही ट्रेन पटरी से उतर गयी है. इस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. जिसके बाद कई लोग जख्मी भी हुए हैं. चश्मदीदों ने मीडिया को आंखों देखा हाल बताया और कहा कि कैसे झटके लगने के बाद अचानक ट्रेन पलट गयी. ट्रेन पलटने की खबर मिलते ही कई बड़े अधिकारी हादसे की जगह पर पहुंचे और राहत कार्य भी शुरू हुआ है. बता दें राहत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. ट्रेन की बोगियां काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. देखें वीडियो.

Bikaner Express Derailed: 12 coaches of the train have derailed. After which many people have also been injured. Relief work has started. People are being pulled out by cutting the bogies of the train. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement