Bikaner Express Derailed Video: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं. ट्रेन के 4-5 डिब्बे पटरी से उतर गए. जो लोग ट्रेन में फंसे हुए हैं उनको निकालने की कोशिश की जा रही है. राहत और बचाव का काम चल रहा है. ये ट्रेन बिहार के पटना से चलकर असम के गुवाहाटी जा रही थी. हादसे की सूचना पर रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है. देखें ये वीडियो.
Bikaner Express has been derailed at Moynaguri in the Jalpaiguri area of West Bengal. Many people were injured in the accident who were rushed to the local hospital. 4-5 coaches were derailed. This train was going from Patna to Guwahati. Railway and administration officers reached the accident spot. Watch the video.