गुजरात में लैंडफॉल के बाद बिपरजॉय अब आगे बढ़ रहा है. भीषण तबाही मचाने के बाद बिपरजॉय तूफान गुजरात की सीमा को पार कर चुका है. अब ये पाकिस्तान को पार करता हुआ तेजी से राजस्थान के बाड़मेर शहर की ओर बढ़ रहा रहा है. राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जगह-जगह मुनादी हो रही है, लाउड स्पीकर पर ऐलान किया जा रहा है कि तूफान से सावधान रहें. राजस्थान के पूरे 5 शहर रेड अलर्ट पर हैं.
After landfall in Gujarat, Biparjoy is now moving ahead. Cyclone Biparjoy has crossed the border of Gujarat after causing massive devastation and moving towards Rajasthan.