scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat Chopper Crash: थियेटर कमांड बनाने की तैयारी में जुटे थे CDS रावत

Bipin Rawat Chopper Crash: थियेटर कमांड बनाने की तैयारी में जुटे थे CDS रावत

तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एक Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हेलिकॉप्टर में करीब 14 लोग सवार थे. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ देर में संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे. हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह कोई आम हेलिकॉप्टर नहीं था. वो Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर था, जिसे सैन्य इस्तेमाल के लिहाज काफी उन्नत माना जाता है. आजतक के संवाददाता ने बताया कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का कार्यकाल बेहद रोमांचक रहा और कौई ये यकीन नहीं कर पा रहा कि उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उनका हर एक कार्यक्रम तय रहता था, वे हमेशा अधिकारियों को मोटीवेट करने का मौका नहीं छोड़ते थे. वहीं थियेटर कमांड बनने की बात पर देखें क्या बोले थे बिपिन रावत.

A helicopter carrying several army officers including Chief of Defense Staff Bipin Rawat crashed in Coonoor, Tamil Nadu. According to sources, 4 people have died in the accident. There were about 14 people in the helicopter. On reaching there, it was seen that the debris of the damaged CDS helicopter was scattered in the forest. CDS Rawat's wife was also present in the chopper. Aajtak's correspondent shared about the mighty war raging across India, called ‘theaterization’ and Rawat's becoming theatre command. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement