scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat Chopper Crash: घायलों को बचाने के लिए स्थानीयों ने चादर-कंबलों से बनाया अस्थाई स्ट्रेचर!

Bipin Rawat Chopper Crash: घायलों को बचाने के लिए स्थानीयों ने चादर-कंबलों से बनाया अस्थाई स्ट्रेचर!

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जब यह हादसा हुआ, उस दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार, सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद आसपास धुआं उठता देखा गया. वहां पहुंचते ही देखा गया कि जंगल में सीडीएस के क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा बिखरा पड़ा था. जानकारी के अनुसार तीन अधिकारियों को अभी तक बचा लिया गया है. घायलों को नीलगिरी के कैंटॉनमेंट ले जाया गया है. घायलों को बचाने के लिए स्थानीयों ने चादर-कंबलों से अस्थाई स्ट्रेचर बनाया और अस्पताल ले गए. देखें ये वीडियो.

Indian Army helicopter crashed in Coonoor, Tamil Nadu in which Chief of Defense Staff Bipin Rawat was present. The area of ​​Tamil Nadu where this vehicle crashed on Wednesday is a completely forested area. On reaching there, it was seen that the debris of the damaged CDS helicopter was scattered in the forest. According to sources, there were two pilots in the helicopter, Bipin Rawat's wife and his staff officers were present. According to the information, three officers have been rescued so far. The injured have been taken to the cantonment of Nilgiris. To save the injured, the locals made a temporary stretcher with sheets and blankets. Watch this video.

Advertisement
Advertisement