जनरल बिपिन रावत के असमय निधन से पूरा देश स्तब्ध है. अपने कार्यकाल के दौरान बिपिन रावत ने देश के लिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था. जनरल बिपिन रावत आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हमारे खास कार्यक्रम एजेंडा आजतक में वो कई बार आए. उन्होंने देश के जवानों को नाम, नमक, निशान, वफादारी और इज्जत का सैन्य मंत्र दिया था. सुनिए उस जोशिले योद्धा के मंत्र.
Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and 12 others including his wife Madhulika and 11 armed forces personnel lost their lives in a helicopter crash in Tamil Nadu's Coonoor on Wednesday. He gave the military mantra of name, salt, mark, loyalty and respect to the soldiers of the country.