scorecardresearch
 
Advertisement

गन कैरिज पर होगा Bipin Rawat का अंतिम सफर, देखें

गन कैरिज पर होगा Bipin Rawat का अंतिम सफर, देखें

सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है. इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया. सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है. इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया. जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके आवास से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर तक होगी. देखें अंतिम विदाई की क्या है तायरी.

A total of 800 service personnel will be in attendance for the military funeral of Chief of Defence Staff General Bipin Rawat at Brar Square Crematorium in Delhi Cantt. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement