scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat को अंतिम विदाई, घर के बाहर लोगों का हुजूम

Bipin Rawat को अंतिम विदाई, घर के बाहर लोगों का हुजूम

सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है. जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिपिन रावत के घर के बाहर आम लोगों की भीड़ भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. देश के अलग-अलग कोने से लोग बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रहे हैं. आंखों में आंसू लेकर लोग बिपिन रावत और उनकी पत्नी को याद कर रहे हैं. देखें बिपिन रावत के घर के बाहर से रिपोर्ट.

As the nation bids farewell to CDS Bipin Rawat and his wife, the Civilians were allowed to pay tribute to CDS General Bipin Rawat from 11 am to 12:30 pm at CDS Karaj Marg residence. Civilians gather from across the country around Bipin Rawat’s house and wait in the queue to bid the final goodbye.

Advertisement
Advertisement