scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat को अंतिम विदाई देना उमड़ा जनसैलाब, देखें VIDEO

Bipin Rawat को अंतिम विदाई देना उमड़ा जनसैलाब, देखें VIDEO

सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है. जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है. यहां करीब शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहेंगे. बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में शामिल होने भारी मात्रा में लोग उमड़े हैं. लोग सड़कों पर हाथ में तिरंगा लेकर बिपिन रावत को सम्मान दे रहे हैं. बिपिन रावत के आवास से लेकर बरार स्क्वायर तक के रास्त में लोग सड़क किनारे खड़े होकर बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Hundreds of people stood shoulder to shoulder showering flower petals and raising emotional slogans during the last journey of General Bipin Rawat and his wife Madhulika. People gathered on roads to pay their homage to General Bipin Rawat and his wife.

Advertisement
Advertisement